Book Name:Jahannam Say Bachany Waly Aamal
सुनिये जिस में मुतअ़द्दिद ऐसे लोगों का ज़िक्र है जो किसी न किसी नेकी के सबब अल्लाह पाक की गिरिफ़्त से बच गए और रह़मते ख़ुदावन्दी ने उन्हें अपनी आग़ोश में ले लिया । चुनान्चे,
ह़ज़रते सय्यिदुना अ़ब्दुर्रह़मान बिन समुरह رَضِیَ اللّٰہُ تَعَالٰی عَنْہ से रिवायत है, एक बार ह़ुज़ूरे अकरम, नूरे मुजस्सम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ हमारे पास तशरीफ़ लाए और इरशाद फ़रमाया : आज रात मैं ने एक अ़जीब ख़्वाब देखा कि एक शख़्स की रूह़ क़ब्ज़ करने के लिये मलकुल मौत عَلَیْہِ السَّلَام तशरीफ़ लाए, लेकिन उस का मां-बाप की इत़ाअ़त करना सामने आ गया और वोह बच गया । एक शख़्स पर अ़ज़ाबे क़ब्र छा गया लेकिन उस के वुज़ू (की नेकी) ने उसे बचा लिया । एक शख़्स को शयात़ीन ने घेर लिया लेकिन ज़िक्रुल्लाह (करने की नेकी ने) उसे बचा लिया । एक शख़्स को अ़ज़ाब के फ़िरिश्तों ने घेर लिया लेकिन उसे (उस की) नमाज़ ने बचा लिया । एक शख़्स को देखा कि प्यास की शिद्दत से ज़बान निकाले हुवे था और एक ह़ौज़ पर पानी पीने जाता था मगर लौटा दिया जाता था कि इतने में उस के रोज़े आ गए और (इस नेकी ने) उस को सैराब कर दिया । एक शख़्स को देखा कि उस के आगे पीछे, दाएं बाएं, ऊपर नीचे अन्धेरा ही अन्धेरा है और वोह उस अन्धेरे में ह़ैरान व परेशान है, तो उस के ह़ज व उ़मरह आ गए और (इन नेकियों ने) उस को अन्धेरे से निकाल कर रौशनी में पहुंचा दिया । एक शख़्स के जिस्म और चेहरे की त़रफ़ आग बढ़ रही है और वोह अपने हाथ से बचा रहा है, तो उस का सदक़ा आ गया और उस के आगे ढाल बन गया और उस के सर पर साया फ़िगन हो गया । एक शख़्स को ज़बानिय्या (या'नी अ़ज़ाब के मख़्सूस फ़िरिश्तों) ने चारों त़रफ़ से घेर लिया, लेकिन उस का اَمْرٌبِا لْمَعْرُوفِ وَنَہْیٌ عَنِ الْمُنْکَرِ आए (या'नी नेकी का ह़ुक्म करने और बुराई से मन्अ़ करने की नेकी आई) और इस ने उसे बचा लिया और रह़मत के फ़िरिश्तों के ह़वाले कर दिया । एक शख़्स को देखा जो घुटनों के बल बैठा है लेकिन उस के और अल्लाह पाक के दरमियान ह़िजाब (या'नी पर्दा) है मगर उस का ह़ुस्ने अख़्लाक़ आया इस (नेकी) ने उस को बचा लिया और अल्लाह पाक से मिला दिया । एक शख़्स पुल सिरात़ पर खड़ा था और टहनी की त़रह़ लरज़ रहा था लेकिन उस का अल्लाह