Book Name:Hajj Kay Mahine Kay Ibtidai 10 Din
ह़ज़रते अ़ल्लामा अ़ली क़ारी رَحْمَۃُ اللّٰہِ عَلَیْہ फ़रमाते हैं : फिर उस के लिए सुवारी बनेगी जिस के ज़रीए़ येह शख़्स आसानी के साथ पुल सिरात़ से गुज़रेगा और उस (जानवर) का हर उ़ज़्व मालिक (यानी क़ुरबानी पेश करने वाले) के हर उ़ज़्व (के लिए दोज़ख़ से आज़ादी) का फ़िदया बनेगा । (مرقاۃ المفاتیح،۳/۵۷۴،تحت الحدیث:۱۴۷۰, मिरआतुल मनाजीह़, 2 / 375)
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! बयान कर्दा अह़ादीसे मुबारका से मालूम हुवा ! ई़दे क़ुरबान पर अल्लाह पाक क़ुरबानी का फ़रीज़ा सर अन्जाम देने वाले ख़ुश नसीबों को उन के जानवरों के हर बाल के बदले एक नेकी अ़त़ा फ़रमाता है, क़ुरबानी करने वालों को दोज़ख़ की आग से नजात मिलती है, जानवर के ख़ून का पेहला क़त़रा ज़मीन पर गिरने से पेहले पेहले गुनाह मुआ़फ़ कर दिए जाते हैं, क़ियामत के दिन क़ुरबानी नेकियों के पल्ड़े में रखी जाएगी, तो वोह भारी (Heavy) हो जाएगा और क़ुरबानी करने वाला मुसलमान अपने जानवर पर सुवार हो कर पुल सिरात़ से आसानी के साथ गुज़र जाएगा । लिहाज़ा जो मुसलमान (मर्द व औ़रत, बालिग़, मुक़ीम) मालिके निसाब हो (यानी उस के पास साढ़े बावन तोले चांदी या इतनी मालिय्यत की रक़म या इतनी मालिय्यत का तिजारत का माल या इतनी मालिय्यत का ह़ाजते अस्लिय्या के इ़लावा सामान हो और उस पर अल्लाह करीम या बन्दों का इतना क़र्ज़ न हो जिसे अदा कर के ज़िक्र कर्दा निसाब बाक़ी न रहे), तो ऐसे इन्सान पर शरअ़न क़ुरबानी वाजिब है । (अब्लक़ घोड़े सुवार, स. 6) लिहाज़ा उसे चाहिए कि वोह ख़ुश दिली के साथ क़ुरबानी का फ़रीज़ा सर अन्जाम दे और साथ साथ क़ुरबानी के मसाइल भी सीखने की कोशिश करे क्यूंकि जिस पर शरई़ उसूलों की बिना पर क़ुरबानी वाजिब है, उस पर क़ुरबानी से मुतअ़ल्लिक़ मसाइल सीखना भी लाज़िम हैं ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! हम इस्लामी महीने "ज़ुल ह़िज्जा" की फ़ज़ीलत और क़ुरबानी के बारे में सुन रही थीं । उ़मूमन ई़दे क़ुरबान के मौक़अ़ पर गोश्त की कसरत के बाइ़स सब्ज़ियां और दालें पकाने, खाने का रुजह़ान तक़रीबन न होने के बराबर होता है और गोश्त से बने खाने, पकाने को ही ज़ियादा तरजीह़ दी जाती है, जिस के बाइ़स गोश्त से जो फ़वाइदो समरात हमें मिलने थे, बहुत ज़ियादा इस्तिमाल की वज्ह से हम उन फ़वाइद से मह़रूम और गोश्त ख़ोरी की आफ़त में मुब्तला होने के सबब डॉक्टरों के धक्के खाने पर मजबूर हो जाती हैं, लिहाज़ा गोश्त के मुआ़मले में दरमियाना अन्दाज़ इख़्तियार कीजिए और गोश्त के नुक़्सान देने वाले असरात को कम करने के लिए उस के साथ सब्ज़ियों (Vegetables) का इस्तिमाल ज़रूर रखिए । आइए ! गोश्त के चन्द त़िब्बी फ़वाइद और ज़ियादा गोश्त खाने के नुक़्सानात के बारे में सुनती हैं । चुनान्चे,
ह़कीमों का केहना है : गोश्त खाने से (बदन की) 70 क़ुव्वतों में इज़ाफ़ा होता है, इस से देखने की क़ुव्वत ज़ियादा होती है, गोश्त बदन के रंग को निखारता है, पेट को बढ़ने नहीं देता, अख़्लाक़ो आ़दात को बेहतर बनाता है, गरदन का गोश्त उ़म्दा, लज़ीज़, जल्द हज़्म होने वाला और हल्का होता है, दस्त का गोश्त सब से हल्का, लज़ीज़ तरीन, जल्द हज़्म होने वाला और बीमारी से