Book Name:Ikhtiyarat-e-Mustafa (12Shab)

मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! आइये ! अल्लाह पाक की रिज़ा पाने और सवाब कमाने के लिये बयान सुनने से पहले अच्छी अच्छी निय्यतें कर लेते हैं :

फ़रमाने मुस्त़फ़ा صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ : ’’نِیَّۃُ الْمُؤمِنِ خَیْرٌ مِّنْ عَمَلِہٖ‘‘  मुसलमान की निय्यत उस के अ़मल से बेहतर है । (معجم کبیر،۶/۱۸۵،حدیث:۵۹۴۲)

दो मदनी फूल :-

(1) बिग़ैर अच्छी निय्यत के किसी भी अ़मले ख़ैर का सवाब नहीं मिलता ।

(2) जितनी अच्छी निय्यतें ज़ियादा, उतना सवाब भी ज़ियादा ।

बयान सुनने की निय्यतें

  ٭ निगाहें नीची किये ख़ूब कान लगा कर बयान सुनूंगा । ٭ टेक लगा कर बैठने के बजाए इ़ल्मे दीन की ता'ज़ीम की ख़ात़िर जब तक हो सका दो ज़ानू बैठूंगा । ٭ اُذْکُرُوااللّٰـہَ، تُوبُوْا اِلَی اللّٰـہِ صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْبِ،  वग़ैरा सुन कर सवाब कमाने और सदा लगाने वालों की दिलजूई के लिये बुलन्द आवाज़ से जवाब दूंगा । ٭ बयान के बा'द इस्लामी भाइयों से ख़ुद आगे बढ़ कर सलाम करूंगा, हाथ मिलाऊंगा और इनफ़िरादी कोशिश करूंगा ।

صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب!      صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد

अ़ज़ीम रात !

      मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! आज 1440 सिने हिजरी के माहे रबीउ़ल अव्वल की 12वीं शब है । अल्लाह पाक का लाख लाख शुक्र है जिस ने हमें एक मरतबा फिर अ़ज़ीमुश्शान फ़ज़ाइलो बरकात वाली मुक़द्दस रात नसीब फ़रमाई । येह वोह अ़ज़ीम रात है कि जिस में मह़बूबे रब, सुल्त़ाने अ़रब, रसूले अकरम, नूरे मुजस्सम, शाहे बनी आदम, नबिय्ये मोह़्तशम, शाहे अ़रबो अ़जम, शाफे़ए़ उमम, सरापा जूदो करम, दाफे़ए़ रन्जो अलम صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ की दुन्या में जल्वागरी हुई ।